ओमेक्स हिल में जमीन के भीतर से आ रही धमाके की आवाज, डरे रहवासी रातभर घरों के बाहर घूमते रहे


इंदौर. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के ओमेक्स हिल्स सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कॉलोनी में अचानक धमाकों की आवाजें आने लगीं। घबराए लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद रात्रि गश्त कर रहे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और माइनिंग अधिकारी को मौके पर बुलाया। माइनिंग अधिकारी के अनुसार यह भूगर्भीय हलचल हो सकती है, सर्वे के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। लोगों ने रात सड़कों पर घूमकर निकाली।


मिली जानकारी अनुसार मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स हिल सिटी कॉलोनी का है। रहवासी आनंद शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब हम सोकर उठे तो हलकी आवाजें आ रही थी। चूंकि हम रो हाउस में रहते हैं, इसलिए हमें लगा कि किसी के पड़ोसी के यहां कुछ काम चल रहा होगा। इसलिए आवाजें आ रही होंगी। इसके बाद हर एक से दो घंटे में आवाजें आने लगीं। खतरे का एहसास हमें जब हुआ जब यहां निजी मकान में रह रहे लोगों ने भी इसकी जानकारी दी। जैसे-जैसे रात होती गई आवाजें तेज होती गईं। इसके बाद हमने रात में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने माइनिंग अधिकारी को जानाकारी दी। सूचना के बाद एसडीएम और माइनिंग अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।


माइनिंग अधिकारी प्रदीप खन्ना ने बताया कि जमीन से आ रहीं आवाजें भूगर्भीय हलचल के कारण आ सकती हैं। कई बार ज्यादा बारिश के बाद इस प्रकार की घटनाएं हो जाती हैं। भूकंप कभी भी हर घंटे में नहीं आता। रहवाससियों के अनुसार यह पूरी काॅलोनी में हा रहा है। इसलिए जांच का विषय है। हम सर्वे के बाद ही कुछ कह पाएंगे कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है।


थाना प्रभारी सतीश त्रिवेदी ने बताया कि रात्रि गश्त के दाैरान सूचना मिली थी कि अाेमेक्स हिल में कुछ जमीन से अावाजें अाने की सूचना अाई है। इसके बाद मौके पर पहुंचे तो यहां रहवासियों ने पूरी बात बताई। एसडीएम और माइनिंग अधिकारी को सूचना दिया। लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।